logo

ट्रैफिक नियमों एवं कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

-रेलवे स्टेशन पर यातायात व्यवस्था के सुधार के लिए बैठक आयोजित
मोदरान (जालोर, राजस्थान)। यातायात नियमों एवं कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा तथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

यह चेतावनी आज रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र में मोदरान रेलवे स्टेशन के निकट स्थित श्री रोकड़िया हनुमानजी मंदिर में सुरक्षित यातायात को लेकर आयोजित बैठक में दी गई।

ज्ञातव्य है कि रामसीन पुलिस थाना क्षेत्र में मोदरान रेलवे स्टेशन बाजार आबादी क्षेत्र में सड़क किनारे दोनों ओर टैक्सी, टेम्पो, बस व दुपहिया वाहनों की ओर से बीच सड़क किनारे पर पार्किंग किये जाने से मोदरान रेलवे स्टेशन व आशापुरी माताजी मंदिर जाने आने वाले यात्रियों व राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती है। इसको लेकर मोदरान स्टेशन पर श्री रोकड़िया हनुमानजी मंदिर में व्यापारियों, वाहन चालकों व पुलिस प्रशासन के साथ गुरुवार को प्रात: 11 बजे एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद पुलिस अफसरों ने चेतावनी दी कि रास्ते में गलत तरीके से वाहनों को खड़ा करने व रास्ते में जाम लगाने वाले व्यापारियों को एक बार सूचित कर कानून तोड़ने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर मोदरान पुलिस चौकी प्रभारी विनोद पूनिया ने ग्रामीणों को संबोधित कर बताया कि, 'कई बार बस, ट्रक, टेम्पो व दुपहिया वाहनों को दुकानों के आगे पार्किंग कर देने से आवागमन में राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी होती है। कभी-कभी अति आवश्यक सेवा पर जाम लग जाने से आवागमन में राहगीरों को बहुत ही भारी परेशानी होती है।'

पुलिस प्रशासन द्वारा चेेतावनी दी गई कि, 'यातायात नियमों का उल्लघंन करने व कोरोना गाइड लाइन का उल्लघंन करने वाले मास्क नहीं पहनने, सोशल डिस्टेंस वगैरह नहीं रखने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई कर चालान काटे जाएंगे।'

 इस अवसर पर चौकी प्रभारी विनोद पूनिया, कांस्टेबल रमेश चंद्र सोलंकी, चंदू कुमार धांधल, उप सरपंच मांगू सिंह राठौड़, भगवानाराम विश्नोई, बाबुलाल दर्जी, वासुदेव, विक्रम सिंह, फिरोज भाई सहित स्टेशन के कई व्यापारी, टैक्सी व वाहन चालक उपस्थित रहे।

144
14684 views